Thursday, January 7, 2010

नेता प्रतिपक्ष को मदद की जरुरत

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जमुना देवी अस्वस्थ्यता के दौर से गुजर रही हैं और उन्हें अपने इलाज में काफी धनराशि व्यय करना पड़ रही है। उन्होंने इलाज पर व्यय राशि का भुगतान राज्य सरकार से प्राप्त करने के लिये सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास दो बिल भिजवाये हैं जिनमें पहला ७४ हजार ७५० रुपये का और दूसरा ४१
हजार ५ रुपये का है। नेता प्रतिपक्ष को आम जनों को दी जाने वाली सहायता की तरह ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से इन बिलों के भुगतान की दरकार है। सीएम के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग इन बिलों का परीक्षण कर रहा है। वैसे नेता प्रतिपक्ष का पद केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है तथा उसी अनुरुप सारी सुविधायें भी दी जाती हैं जिसमें चिकित्सा
सुविधायें भी शामिल हैं परन्तु इसके बाद भी नेता प्रतिपक्ष को सीएम सहायता कोष से सहायता की जरुरत है।

नेता प्रतिपक्ष को मदद की जरुरत